कासगंज-बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करते चार युवक डूबे, दो की मौत एक लापता।

in #crime2 years ago

Screenshot_20220516-225234_Gallery.jpg
कासगंज-जिले के अलग-अलग घाटों पर गंगा स्नान करते चार युवक डूब गए। जिनमें से गोताखोरों ने एक को सुरक्षित बचा लिया है। दो के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि एक अभी लापता बना हुआ है। मृतकों में एक युवक जनपद बदायूं का रहने वाला है। जबकि दूसरा पड़ोसी हाथरस का निवासी बताया जा रहा है।
पड़ोसी जनपद हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर कचौरा निवासी देशराज पुत्र रतनलाल अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान को कछला घाट पर पहुंचा। वह गंगा स्नान कर रहा था। तभी उसका पैर गहरे में फिसल गया, वह डूब गया। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घाट पर मौजूद पुलिस एवं क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से उसे गंभीर अवस्था में गंगा से बाहर निकाला गया। सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन सब गंतव्य को ले गए। दूसरा हादसा कादरगंज गंगा घाट स्थित ग्राम टीकुरी पर हुआ। बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के ग्राम खिरिया बादरपुर निवासी राकेश यादव पुत्र ताराचंद, राजीव यादव पुत्र शेर सिंह एवं इनका रिश्तेदार बिसौली क्षेत्र निवासी सोमबीर पुत्र लखमी यादव गंगा स्नान करते समय गहरे में डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने आनन-फानन में सोमबीर को सुरक्षित बचा लिया। जबकि राकेश का शव गंगा में मिला है। राजीव लापता बताया जा रहा है। जिसकी लगातार गोताखोर तलाश कर रहे हैं। मौके पर सीओ पटियाली आर के तिवारी एवं कई थानों का फोर्स मौजूद है। सीओ का कहना है कि लापता युवक की तलाश कराई जा रही है। पीड़ित परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। शव उनके सुपुर्द कर दिया गया है।