पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

in #crime2 years ago

IMG-20220609-WA0012.jpg
झज्जर क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठा पर हुई एक प्रवासी महिला की हत्या के मामले में झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक सदर झज्जर श्री दीपक कुमार आईपीएस ने बताया कि थाना के अंतर्गत गांव सिलाना के एरिया में स्थित एक ईट भट्ठा पर एक महिला की हत्या के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मुतक महिला की बहन ने शिकायत देते हुए बताया कि वह और उसकी बहन मालती साथ में ही जीवन भट्ठा सिलाना पर काम करते थे। 07 जून 2022 की रात को उसके जीजा और उसकी बहन की आपस में कहासुनी हो गई थी। कहासुनी की रंजिश रखते हुए उसके जीजा हजारीलाल ने उसकी बहन मालती को सोते हुए के सिर पर कस्सी से वार किया। जब वह छुड़ाने के लिए भागी तो उसका जीजा मौके से भाग गया। उसकी बहन को ज्यादा चोट होने के कारण उसे सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा मामले के वांछित दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक रमेश कुमार की टीम द्वारा उपरोक्त मामले के आरोपी, मृतका के पति को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने की वारदात के संबंध में खुलासा किया। पकड़े किए गए आरोपी की पहचान हजारीलाल निवासी प्रहलाद खेड़ा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल जीवन भट्ठा सिलाना के तौर पर की गई। आरोपी से वारदात में उपयोग की गई कस्सी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।