जिगना थाना क्षेत्र सनोरा कंजर डेरा से जिगना पुलिस ने जप्त की 4 लाख की अवैध कच्ची शराब

in #crimelast year

IMG-20230728-WA0181.jpg

दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य वं एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिगना थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिगना पुलिस ने 4 लाख की अवैध देसी मदिरा व लहान सहित शराब बनाने के उपकरण जप्त किए है।जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने जानकारी में बताया कि सनोर कंजर डेरा पर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है, इसकी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली थी। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए। मुखबिर से प्राप्त निशानदेही पर सनोरा कंजर डेरा पर दबिश मारी गई तो वहां से लगभग 60 बल्क लीटर अवैध देशी कच्ची मदिरा जप्त की गई। जिसकी कीमत 50 लगभग हजार रूपये बताई गई है। इसके साथ ही 5 हजार लीटर लहान को मौके पर ही ही नष्ट कर दिया गया। इस लहान समेत कीमत लगभग 4 लाख रूपये बताई जा रही है। इस तरह कुल 4 लाख रूपये की अवैध शराब व लहान जप्त किया गया। इसकै आलावा डेरे से कुछ शराब बनाने के सामान भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का दस्ता देख अवैध शराब का निर्माण कर रहे सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। इस कार्रवाई के के दौरान जिगना पुलिस ने शराब बनाने के इस अवैध फैक्ट्री को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी जिंगना भास्कर शर्मा, सउनि राजेश नागरची, प्र. आर. संजय सिंह, प्र. आर. संतोष सगर, आर. राजीव दुबे, आर. दिलीप प्रधान, आर. दीपेश अमर, आर. रवि कुशवाह म.आर. नेहा भार्गव, म.आर. निधी शाक्य, म.आर. वंदना शाक्य की अहम भूमिका रही।