4000 लीटर अवैध मदिरा बरामद

in #crimelast year

कलेक्टर दतिया संदीप माकिन द्वारा दिये गए निर्देशो के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी के एल भगोरा
IMG-20230823-WA0376.jpg
द्वारा तत्कालआबकारी विभाग की टीम गठित कर ग्राम कमरारी थाना जिगना पर भेजा जहाँ आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दविश दी गई । दौराने दविश मौके पर 4000/- लीटर लहान को मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया । कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) च के तहत 01 अज्ञात प्रकरण कायम किया गया । तत्पश्चात आबकारी विभाग की टीम द्वारा आसपास के अन्य क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध विक्रय पाए जाने पर मौके से 51 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 04 प्रकरण कायम किये गए ।lउक्त कार्यवाहियों में नष्ट की गई लहान एवं जब्त की गई हाथभट्टी मदिरा की अनुमानित कीमत 410200/- है ।lउक्त कार्यवाही में पुलिस विभाग से एसडीओपी बडोनी विनायक शुक्ला एवं आबकारी विभाग से तुकाराम वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक , ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक,पुलिस विभाग से भास्कर शर्मा थाना प्रभारी जिगना एवं अन्य पुलिस बल व आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, मनीष यादव, विकास पाठक, लक्ष्मीनारायण मांझी, रवि विसारिया , नव आरक्षक यशनिका यादव खुशबू रघुवंशी एवं वाहन चालक अजय गौतम ,रवींद्र पाल, सतीश पाल का सराहनीय योगदान रहा।