दतिया कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कराया आरोपियों को किया गिरफ्तार अपहरण को मुक्त

in #crime7 months ago

दतिया।7 फरवरी 2024 को फरियादीश्रीमती राजदा पत्नी हयात खान उम्र 35 साल निवासी चौधरी मार्ग चुनकर फाटक ने अपने भाई असलम खान के गुम हो जाने की रिपोर्ट दतिया थाने में दर्ज कराई थी जिस पर गुम इंसान क्रमांक 09/24 कायम कर जांच में लिया गया था जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया गया कि दिनांक 6.2.2024 को आरोपीगढ़ शिवम दांगी निवासी बुहारा व पंकज गुर्जर निवासी ईकारा के द्वारा गुमशुदा असलम को गई वाटिका के सामने से मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठ कर अपहरण कर अपने साथ ले जाने का ले जाने के कारण आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली दतिया में अपराध क्रमांक 98 / 24 धारा 365 के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया था इस मामले को गंभीरता समझते हुए पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा द्वारा अपराध कर्ताओं की पतारसी के हेतु टीम गठन की अपहरण करता भगाने के रूट चार्ट एवं मुखबिर को सक्रिय किया जिसके फल स्वरुप थाना कोतवाली द्वारा कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर अपराहन करता शिवम दांगी निवासी बुहारा पंकज गुर्जर निवासी ईकारा गिरफ्तार कर आरोपी की कब्जे से अपहरण असलम खान को मुक्त कराया आरोपीगढ़ से पूछताछ उनके द्वारा बताया गया कि असलम खान का अपहरण उन्होंने अपने घर के कार्य जैसी गोबर उठाना एवं खेतों में मजदूरी करने के लिए ले जाना है बताया आरोपियों को जेल भेजा असलम खान को परिजनो के सुपुर्द किया इसकार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा एसआई आकाश सिसियां , एसआई सुधीर शर्मा ,प्रधान आरक्षक अनुरोध पवन ,प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र शर्मा ,प्रधान आरक्षक चदन सिंह यादव, आरक्षक अनिल बाजपेई, आ
IMG-20240209-WA0262.jpg
रक्षक राघवेन्द्र साहू ,आरक्षक हेमंत प्रजापति ,आरक्षक रविंद्र यादव आरक्षण ,आनंद तोमर दीपक शुक्ला आर धर्मेन्द्र शर्मा आर,सोनपाल की अहम* भूमिका रही।

Sort:  

Good