रिश्वतखोर लेखपाल के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

in #crime2 years ago

IMG-20220410-WA0007.jpgमुज़फ्फरनगर- खतौली क्षेत्र के गांव शेखपुरा के लेखपाल कैलाशचंद की एक ग्रामीण ने रिश्वत लेने की व्हाट्सएप पर ऑडियो वायरल की थी। एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि लेखपाल को निलंबित कर दिया। मामले की जांच कराई जा रही है।शेखपुरा निवासी सईद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी कि उसके पिता और ताऊ का पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी जांच के लिए लेखपाल को कहा गया था, लेखपाल लगातार चक्कर कटा रहा था, वह रिश्वत की मांग कर रहा था। उसके बाद उनके परिवार में समझौता हो गया। इसके बावजूद लेखपाल रजिस्ट्री को मानने को तैयार नही था, वह बीस हजार रुपये की मांग कर रहा था। आरोप है कि पीड़ित ने एक हजार रुपये दिए भी थे।प्रकरण में दोनों के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो पर एसडीएम जीत सिंह राय ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया। एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि लेखपाल की रिश्वतखोरी की शिकायत मिली थी। लेखपाल को निलंबित किया गया है। उसकी जांच कराई जा रही है।

Sort:  

Good