सिधौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

in #crime2 years ago

Screenshot_20220722_171406.jpg
सीतापुर - सिधौली (अतुल तिवारी) सिधौली कोतवाली के ग्राम जौधौरा में पुलिस ने बंद मकान में चल रही है नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का किया।भंडाफोड़ पुलिस ने तकरीबन 800 सीमेंट के बोरे और उपकरण सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की दोपहर को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम जौधौरा में एक बंद मकान में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चल रही है इस पर तहसीलदार आर पी सिंह , कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी , क्राइम अपराध वीरेंद्र पंकज एवम् अल्ट्राटेक तथा माईसेम के अधिकारियो ने शुक्रवार की दोपहर में ही मौके से आरोपी को दबोच लिया और 300 अल्ट्राटेक सीमेंट के भरे हुए बोरे है तथा 400 माईसेम के भरे हुए बोरे के साथ अन्य कंपनियों के बोरे, भारी मात्रा में कंपनी के रैपर और उपकरण बरामद किए। सिधौली कोतवाली आलोक मणि त्रिपाठी के अनुसार , आरोपी युवक शिवम् रावत पुत्र अज्ञात निवासी दुबग्गा लखनऊ ने बताया है कि रिजेक्ट सीमेंट को इकट्ठा कर उसे पीसकर अन्य ब्रांडेड खाली कट्टो में भरकर सप्लाई करता था। कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है, मौके पर पकड़े गए आरोपी ने बताया है कि कस्बे के कुछ दुकानदारों की मदद से इस सीमेंट को बेचा जा रहा था। पुलिस उन दुकानदारों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है जो इस धंधे में उनसे जुड़े हुए थे।