उमेश कोल्हे की हत्या के अभियुक्त शाहरुख़ पठान पर जेल में क़ैदियों ने किया हमला

in #crime2 years ago

0e8efc2b-b564-4101-82a7-c7b51e8d22a5.jpg

महाराष्ट्र के अमरावती में हुई उमेश कोल्हे की हत्या के अभियुक्त शाहरुख़ पठान पर मुंबई के आर्थर रोड जेल में कुछ क़ैदियों ने हमला किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने राज्य की पुलिस के हवाले से बताया है कि इस बारे में एक एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक शाहरुख़ पठान और उनके साथियों ने उमेश कोल्हे की हत्या कर दी थी, क्योंकि कोल्हे ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था.

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें पार्टी पद से हटा दिया गया था.

उमेश कोल्हे के मर्डर की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए कर रही है.

एनआईए ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वे सभी न्यायिक हिरासत में मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

अमरावती के डीसीपी विक्रम ने बताया था, "प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उन्होंने (उमेश कोल्हे) नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया था उस कारण यह घटना हुई."