सायबर सेल मुरैना के द्वारा फरियादी के साथ हुए 90000/- रूपये के फ्रॉड की राशि को वापस कराया

in #crime2 years ago (edited)

मुरैना।IMG_20220627_180854.jpg पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी अति पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड की घटनाओं के संबंध में लगातार निर्देश प्राप्त हो रहे थे उसी समय में फरियादी अभिषेक रघुवंशी सहायक ग्रेड 3 जिला कोषालय विदिशा में निवासी ग्राम अटारी खेजड़ा तहसील मुलाबगंज जिला विदिशा का रहने वाला है फरियादी दिनांक 6/01/2022 को ट्रेन से विदिशा की यात्रा कर रहा था रात्रि के समय मोबाइल वनप्लस कंपनी का चोरी हो गया था जिसकी कीमत ₹45000 है अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल का लॉक तोड़कर फोन पे के माध्यम से फरियादी की माताजी के बैंक खाता से करीब राशि ₹90000 का ट्रांजैक्शन किया गया था उस राशि में से रुपया 80000 श्रीमती रामबाई माहौर निवासी सुभाष नगर मुरैना के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं बाकी के ₹10000 फोन पे वॉलेट में ऐड किए थे उसके बाद बैंक में जाकर पता करने पर पाया गया कि उसे राशि फोन पे के माध्यम से मुरैना के निवासी पवन सिंघल पुत्र श्री अशोक सिंघल के खाते में भी कुछ राशि का लेनदेन हुआ है उसके बाद साइबर सेल ने कार्रवाई कर पर फरियादी को ₹90000 वापस कराए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक जितेंद्र नगाइच, उप निरीक्षक सचिन कुमार पटेल प्रभारी साइबर सेल व उनकी टीम आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक रवि पटेल, आरक्षक सर्वजीत सिंह भदोरिया, आरक्षक प्रशांत सिंह थाना स्टेशन रोड से आरक्षक अरफात खान, आरक्षक सतीश जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Sort:  

Ok