विजिलेंस ने आरोपी जेई को न्यायिक हिरासत में भेजा

in #crime2 years ago

करनाल। 31 अगस्त को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए एचएसवीपी के जेई को सोमवार दोपहर बाद रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार करने बाद 50 हजार रुपये से अलग रिश्वत के कुल 19 लाख 93 हजार 100 रुपये उसके घर से बरामद किए थे। आरोपी ने स्वयं कबूला था कि यह पैसा उसने सरकारी काम करवाने की एवज में लोगों से लिए थे। इन सभी नोटों के पैकेट पर पर्ची व विभाग के नक्शे लगे थे। यह पैसा किस-किस से आरोपी जेई ने लिए थे, इसकी जांच फिलहाल विजिलेंस टीम कर रही है। चार दिन के रिमांड के दौरान आरोपी जेई ने शिकायतकर्ता को कंप्लीशन सर्टिफिकेट कैंसिल करने की धमकी दी, जिसकी एवज में आरोपी ने उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। आरोपी ने इसके अलावा भी कई खुलासे किए हैं। जिसमें विभाग के कई लोगों के नाम लिए हैं, लेकिन विजिलेंस के अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि आरोपी को चार दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पूछताछ में सामने आई कुछ बातों की जांच टीम कर रही है।