जेल में तलाशी शुरू हुई तो बंदियों ने ऐसे छुपाए मोबाइल

in #crime6 months ago

जोधपुर सेन्ट्रल जेल में एक बार फिर बंदियों के पास मोबाइल पहुंचे हैं। जेल में देर रात आकस्मिक तलाशी के दौरान दो बंदियों के बिस्तर में छुपाकर रखे दो मोबाइल व दो सिम, चार्जर जब्त किए गए। दोनों के खिलाफ रातानाडा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई गई है।
पुलिस के अनुसार जेल में कुछ बंदियों के पास मोबाइल या अन्य निषेध सामग्री होने की सूचना मिली। उप कारापाल कविता बिश्नोई ने रात 10.35 से 11.15 बजे तक सघन तलाशी ली। वार्ड-6 के बैरिक-1 में बिस्तर के नीचे छुपाकर रखा एक एन्ड्रॉयड मोबाइल व सिम, एक चार्जर और एक की-पेड मोबाइल व सिम मिली।
वहां मौजूद बंदियों से पूछताद की गई तो सिरमण्डी में सेंवरों की ढाणी निवासी दिनेश पुत्र भानाराम ने एन्ड्रॉयड मोबाइल व सूरसागर थानान्तर्गत सोढ़ों की ढाणी निवासी रूपाराम पुत्र हजारीराम ने की-पेड मोबाइल अपना होना स्वीकार किया। जेल के उपाधीक्षक सौरभ स्वामी ने दोनों बंदियों के खिलाफ राजस्थान कारागार अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज करवाई है।
mobile_in_jodhpur_jail.jpg

Sort:  

Plz like my news