Jodhpur सिग्नल तोड़कर भागे डंपर ने बाइक चालक को मारी टक्कर, मौत

in #crime7 months ago

रेड लाइट में ही डंपर को भगाने की कोशिश में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। टक्कर के बाद साइकिल डंपर के नीचे फंस गई और उस पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जोधपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के जलजोग चौराहे के पास हुआ।घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। वहीं चालक डंपर छोड़कर भाग गया। शास्त्रीनगर थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे के करीब एक डंपर 12वी रोड चौराहे से जलजोग सर्किल की तरफ जा रहा था। जलजोग चौराहा पहुंचने पर रेड लाइट को क्रॉस कर डंपर को भगाने की कोशिश की। इस दौरान साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। घटना में साइकिल सवार रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई। शव को एमडीएम हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया गया। वहीं डंपर को जब्त कर थाने लाया गया है।हादसे के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया। बता दें कि मेडिकल सर्कल से जलजोग चौराहा होते हुए आखलिया की तरफ जाने वाली सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में अतिक्रमण है।m यहां सड़क पर ही कई जगहों पर स्ट्रीट फूड की स्टॉल संचालित की जा रही है। सड़क सीमा पर भी वाहन पार्क किए जा रहे हैं। इसके चलते भी सड़क संकरी हो चुकी है। कई बार अवगत करवाने के बावजूद पुलिस और निगम की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में इस हादसे के बाद लोगों ने रोष भी जताया। बाद में पुलिस के समझाने पर मौके से हटे।सड़क पर फुटपाथ तक अतिक्रमण

घटना के बाद यातायात विभाग के दावों की भी पोल खुल रही है। पुलिस की ओर से जहां पूर्व में इस सड़क को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जीरो टॉरलेंस रोड घोषित किया गया था, लेकिन वर्तमान में सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग, अतिक्रमण की भरमार नजर आ रही है। इसके चलते पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भी जगह नहीं बच रही है। ढाबों होटल संचालकों की ओर से सड़क के फुटपाथ पर ही कब्जा कर लिया गया है।
b109a30a4c5e2ad563fa4c0abe54d349.webp