टीम से अभद्रता करने वालों पर केस दर्ज

in #crimelast month

मुसाफिरखाना (अमेठी)। कपूरचंदपुर गांव में समाधान दिवस में मिली शिकायत का निस्तारण करने पहुंची टीम से अभ्रदता करना भारी पड़ा। क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुटी है।मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कपूरचन्दपुर गांव ग्राम प्रधान भुलई ने समाधान दिवस में डीएम निशा अनंत से तालाब की आंशिक जमीन पर कुछ लोगों पर धान की रोपाई करके अवैध अतिक्रमण करने का आरोप लगाया। शिकायत पर डीएम के निर्देश पर गठित टीम निस्तारित करने गांव पहुंचकर अतिक्रमण कारियों को मना कर दिया। ग्राम प्रधान ने भूमि पर पौधरोपण करने के लिए गड्ढा तैयार करवाया। राजस्व टीम के मना करने के बाद अतिक्रमण कारियों ने दोबारा कब्जा कर लियामामला संज्ञान में आने के बाद लेखपाल देवेश प्रताप सिंह दोबार गांव गए तो लोगों ने उसके साथ अभद्रता की। लेखपाल का आरोप है कि तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर गई। टीम तालाब की अतिक्रमित भूमि पर की गई धान की रोपाई के भू-भाग की जोताई करते समय रामकुमारी, उनका पुत्र विकास आदि ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे। लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।