पशुओं को बेसहारा छोड़ने पर होगी कार्रवाई

in #crime21 days ago

तिलोई (अमेठी)। अपने पशुओं को लावारिस छोड़ना अब पशु पालकों को महंगा पड़ेगा। पुलिस ऐसे पशु पालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। बुधवार को तिलोई ब्लॉक सभागार में एसडीएम और सीओ ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर गोवंश संरक्षण में सहयोग करने की बात कही।प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने सड़कों पर घूम रहे पशुओं को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व में प्रशासन को पत्र दिया था। इसके बाद अधिकारियों को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए थे। ब्लॉक सभागार में हुई बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अमित सिंह ने कहा कि लगातार गोवंशों को गोआश्रय केंद्र में संरक्षित किया जा रहा है। लोग निराश्रित गोवंश छोड़ रहे हैं। प्रशासन की कोशिश सफल नहीं हो रही है।सीओ डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि सड़कों पर मौजूद निराश्रित गोवंशों से सड़क हादसे की आशंका रहती है। बिना सबके सहयोग के गोवंशों को संरक्षित नहीं किया जा सकता है। एसडीएम ने कहा है कि पशुओं को बेसहारा लावारिस छोड़ना दंडनीय अपराध हैं। पुलिस ऐसे व्यक्तियों व पशुपालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। एसडीएम ने ग्राम प्रधानों से सहयोग की मांग की।
बैठक में बीडीओ आकांक्षा सिंह, ग्राम प्रधान अमिता गौतम, देवी शरण बाजपेयी, राजू तिवारी, प्रदीप सिंह, अनुराग मिश्रा, मोहम्मद अशरफ सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे। क्षेत्र के मोहनगंज, शिवरतनगंज, जायस, फुरसतगंज व इन्हौना के थाना प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहे।
talii-sabhagara-ma-btha-garama-parathhana_97dd84bdeac949a8302ce80dfbc361aa.jpeg