बुलडोजर बाबा कब्रिस्तान की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर बनाई दुकानें,जनसुनवाई पर शिकायत

in #crime2 years ago

OPOIP.jpeg
जनपद अलीगढ़ में पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति के प्रबंधक सचिव रंजन राना ने थाना बन्नादेवी इलाके के बरोला स्थित मुस्लिम समुदाय के शवों को दफनाने के लिए बनाए गए वर्षों पुराने कब्रिस्तान पर कब्जा करते हुए कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन दुकाने बनाए जाने का असामाजिक तत्वों ओर लालची लोगों पर आरोप लगाया गया। कब्रिस्तान की जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करते हुए दुकान बनाए जाने की शिकायत संजीव राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है।

आपको बताते चलें कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के आईटीआई रोड़ स्थित बरौला चौराहे पर कब्रिस्तान की भूमि है जहां सन् 1990 तक संबंधित धार्मिक समुदाय द्वारा शवों को रीति रिवाज के साथ दफनाया जाता रहा है। परंतु चौराहे पर बढ़ती आबादी के कारण अब दफ़न संस्कार नहीं हो रहे हैं। इसी क्रम में कुछ लालची व असामाजिक तत्वों ने मौके का लाभ उठा कर कब्रिस्तान पर पक्की दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जो कि पूर्ण रुप से अवैध है। पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति के प्रबंधक सचिव रंजन राना ने मौका स्थल का मुआयना किया और पाया कि वर्तमान स्थिति में वहां पुरानी पक्की कब्रों की निशानी मौजूद हैं। इस प्रकरण पर रंजन राना ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है और आगामी दिनों में पुराने दस्तावेज निकाल कर जांच कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो चौराहे पर भूख हड़ताल की जाएगी।