ऑनलाइन गेम में हारे पैसे के लिया कर्ज, कर्जा चुकाने के लिए युवक नें रची अपहरण की साजिश:बोली पुलिस

in #crime5 days ago

1000069818.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के अकराबाद कस्बे से देर रात पॉलिटेक्निक के छात्र की किडनैपिंग के मामले में कुछ घंटे के अंतराल में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए अपहरण की पूरी वारदात का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अपहरण हुए लड़के और उसके दोस्त से पूछताछ की गई. जहां अपहरण हुए लड़के के द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि उसको ऑनलाइन गेम खेलने के चलते गेम में बैटिंग करने की आदत है. ऑनलाइन गेम खेलने के चलते जुए में काफी पैसे हार गया और जुए में हारे गए इस पैसे को चुकाने के लिए उसने अलग-अलग लोगों से काफी कर्ज लिया था.इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने परिवार के लोगों से कर्ज का पैसा एठने के लिए अपने ही दोस्त के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची थी. पूछताछ में अपहरण की पूरी सच्चाई सामने आने के बाद अपहत्त हुए युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आपको बता दे की ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन नें छात्र के किडनैपिंग की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना अकराबाद पर देर रात करीब 9:30 बजे सूचना प्राप्त होती है कि पिता राकेश कुमार के बेटे का अपहरण कर लिया गया है.तो वही पिता से फिरौती मांगी जा रही है.युवक का हाथ मुंह बंधी हुई एक वीडियो को वायरल करते हुए पीड़ित पिता को डराया और धमकाया जा रहा है.जिसके चलते पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है.पीड़ित पिता थाना अकराबाद पर रिपोर्ट करता है. थाना पुलिस तत्काल नें तत्काल पिता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सर्विलेंस, जिला सर्विलेंस, ग्रामीण सर्विलेंस यूनिट की टीमों और सीनियर अधिकारियों के साथ मिलकर मात्र 4 घंटे के भीतर ही पूरी घटना का अनावरण किया.इसके साथ ही पुलिस नें अपहरण किए गए युवक को सकुशल बरामद किया गया. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन का कहना कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जिस युवक अंकित कुमार का अपहरण हुआ था. उस अपहरण हुए युवक को ऑनलाइन गेम खेलते हुए बैटिंग की आदत है.जिस ऑनलाइन गेम में बैटिंग करते हुए युवक जुए में पैसे हारता है.और उस गेम खेलते हुए हुए जुए में हारे गए पेसो को चुकाने के लिए कर्जा लेना पड़ा था. जिसके चलते उसके ऊपर काफी कर्ज था. इस कर्ज को चुकाने हेतु उसन अपने ही परिवारजन से पैसे वसूलने को लेकर प्लानिंग के तहत नाटक रचा था. जिस घटना में उसका एक साथी भी शामिल था. पुलिस के द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है.पूछताछ के बाद इस मामले में पुलिस के द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.