मंगलवार देर शाम को पुलिस टीम आरोपी आफताब को पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए फॉरेंसिक लैब लेकर पहुंची

in #crime2 years ago

Screenshot_2022-11-22-20-07-05-57.jpg

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर मिस्ट्री का मामला लगातार नया मोड़ लेता जा रहा है. सोमवार को रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट की संभावनाओं के बीच टेस्ट को टालने के बाद अब सभी की निगाहें पॉलीग्राफ टेस्ट पर आकर टिक गई है. ऐसे में पुलिस टीम गुपचुप तरीके से आफताब को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक लैब में लेकर पहुंची. इस दौरान यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी देखने को मिला. ऐसे में अब पुलिस टीम के लिए अब मंगलवार की रात काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में अब यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद आरोपी आफताब इस हत्याकांड में कई खुलासे कर सकता है. आपको बता दें कि पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस तरह से इस मामले में लगातार आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है ऐसे में अब दिल्ली पुलिस के सामने पॉलीग्राफी टेस्ट बहुत बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इसी को लेकर संभावना जताई जा रही है कि पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं. ऐसे में अब सभी की निगाहें आरोपी आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट पर आकर टिकी हुई है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि अब इस टेस्ट के बाद पुलिस के हाथ क्या अहम सुराग लग पता है.
गौरतलब है कि श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जबकि दूसरी ओर दिल्ली पुलिस को अभी भी श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है. इसके अलावा पुलिस की तरफ से भी बार बार यही बात कही जा रही है कि आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह कर रहा है. इसी को देख कर पुलिस को आरोपी के पॉलीग्राफी टेस्ट की मंजूरी दी गई थी. हालांकि इससे पहले पुलिस को आफताब के नार्को टेस्ट की भी मंजूरी मिल गई थी, लेकिन अब पहले आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट किया जा रहा है.