Kannauj: असलहा बनाते युवक गिरफ्तार, अवैध असलहे और उपकरण बरामद, एक की तलाश जारी

in #crime2 years ago

Screenshot_2022-10-01-15-17-04-57_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

Kannauj: असलहा बनाते युवक गिरफ्तार, अवैध असलहे और उपकरण बरामद, एक की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Wed, 28 Sep 2022 10:39 PM IST
सार
काली नदी किनारे झोपड़ी डालकर अवैध असलहा बनाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मौके से असलहा बनाने के उपकरण, अवैध तमंचे, राइफलें आदि बरामद हुआ है।
सदर कोतवाली में खुलासा करती सीओ प्रियंका, कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे, पीछे खड़ा आरोपी पराग लोधी
सदर कोतवाली में खुलासा करती सीओ प्रियंका, कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे, पीछे खड़ा आरोपी पराग लोधी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

ख़बर सुनें
विस्तार
कन्नौज जिले में पुलिस ने घेराबंदी कर कटरी में काली नदी किनारे झोपड़ी बनाकर असलहा बना रहे युवक को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर साथी फरार हो गया। मौके से पुलिस ने अवैध तमंचे, राइफलें और बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।

विज्ञापन

कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे और एसआई ब्रजमोहन पाल ने बुधवार को पुलिस बल के साथ काली नदी किनारे स्वरूपपुर्वा के पास घेराबंदी कर झोपड़ी में चेकिंग की। झोपड़ी के अंदर तमंचे बनाते समय चिंतामणि निवासी पराग लोधी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान फर्रुखाबाद निवासी उम्मन भाग निकला।
दरिंदों ने जिस्म ही नही भरोसे को भी नोंचा: पति की जमानत के नाम पर बारी-बारी किया दुष्कर्म, पीड़िता हुई गर्भवती
बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला को पति की जमानत कराने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने

सीओ सदर प्रियंका सिंह ने सदर कोतवाली में खुलासा किया। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि गंगा और काली नदी के कटरी इलाके में अवैध शराब और असलहा बनाने का काम चलता है। अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पूछताछ के बाद पराग लोधी को जेल भेज दिया गया है। सदर कोतवाली में खुलासा करती सीओ प्रियंका, कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे, पीछे खड़ा आरोपी पराग लोधी