इंजीनियरिंग छात्र गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, मुरैना में कार से 7 लाख का गांजा जब्त

in #crime2 years ago

image-10-28.jpg
भोपाल/ मुरैना। राजधानी भोपाल की मंगलवारा पुलिस ने दो इंजीनियरिंग छात्रों को गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के नाम ब्रजेश धुर्वे और अक्षय वर्मा है, जो बालाघाट जिले के रहने वाले हैं। आरोपी जबलपुर से गांजा लाकर भोपाल में खपाते थे।
मुरैना में वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने गांजे से भरी कार पकड़ी है। पुलिस ने एक क्विंटल से ज्यादा गांजे के साथ दो तस्करों को पकड़कर सिविल लाइन पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। इसके कुछ देर बाद राजस्थान पुलिस भी गांजे के तीन तस्करों को लेकर मुरैना आई। यह पांचों तस्कर लाखों रुपए के गांजे को हरियाणा लेकर जा रहे थे।
यातायात प्रभारी अखिल नागर व सूबेदार रोहित यादव हाईवे पर वनचौकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ईकोस्पोट कार को चेकिंग के लिए रुकवाया गया। चेकिंग के दौरान कार में सवार दो युवकों ने गाड़ी को छोड़कर भागने की कोशिश की, जिन्हें यातायातकर्मियों ने दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी में एक क्विंटल गांजा मिला।