बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान

in #cricketworld2 years ago

Wortheum news,cricket
file_image_of_india_t20i_skipper_harmanpreet_kaur_speaking_to_players_during_a_match_pti__1583232409.webp

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham 2022 Commonwealth Games) के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। ये टूर्नामेंट 28 जुलाई से 8 अगस्त तक खेले जाएंगे। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगी। भारत को इस मुकाबले में ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। वहीं, ग्रुप बी- में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम शामिल हैं।

टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपना पहला मुकाबला 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से, दूसरा 31 जुलाई को पाकिस्तान से और तीसरा मुकबाला तीन अगस्त को बारबाडोस से खेलना है। पहला और दूसरा सेमीफाइनल छह अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, सात अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा। फाइनल मुकाबला भी सात अगस्त को ही डे-नाइट खेला जाएगा।

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास