सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर पृथ्वी शॉ को लगा झटका

in #cricket2 years ago

cricket wortheum news: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में बीते रविवार को डबल हेडर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच मैच हुआ। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) ने 6 रन से दिल्ली कैपिटल्स ( DC) को मात दी। दिल्ली के इस मैच में हार के बाद आईपीएल प्वाइंट टेबल में 9 मैच में से पांच हार के बाद 8 अंक के साथ 6वें स्थान पर है। इस मैच में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw) को दोहरा झटका लगा है। पहले वो मात्र 5 रन पर आउट हो गए फिर नियम उलंघन के तहत जुर्माना लगा।

आईपीएल ने जारी किया अधिकारिक बयान
IPL-2022-Points-Table
IPL-2022-Points-Table
इंडियन प्रीमियर लीग ने दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इस बात की जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि

” इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफी पृथ्वी शॉ पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मैच में टाटा आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के दोष में फटकार लगाई गई है और साथ ही मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया। पृथ्वी शॉ ने टाटा आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार कर लिया है। साथ ही इस सजा को स्वीकार कर लिया है। आचार संहिता के स्तर एक के उल्लंघन के लिए और मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है”।

![prithvi-768x485.jpg](

मैच फीस के 25 फीसदी का लगा जुर्माना
prithvi SHAW

पृथ्वी शॉ के ऊपर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनकी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। रविवार को लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ दिल्ली के मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के ऊपर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के स्तर एक के तहत जुर्माना लगाया गया है। जिसमे उनकी 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है। पृथ्वी शॉ ने इस पर अपनी गलती मान ली हालांकि अभी साफ नहीं है कि उनके किस दोष के तहत उन पर जुर्माना लगा है।

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।🙏