तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराकर टीम इंडिया ने 3-0 से जीती सीरीज

in #cricket2 years ago

20220728_034154.jpgभारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 119 रनों से जीत लिया है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकला। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की पारी के दौरान दो बार बारिश आई। 36 ओवर में भारत ने 3 विकेट पर 225 रन बनाए। वेस्टइंडीज के सामने डकवर्थ लुईस नियस के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा गया। मेजबान टीम 26 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई।

20220728_033436.jpgभारत को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान धवन 74 गेंदों पर 58 र बनाकर आउट हुए। उसके आउट होने के तुरंत बाद बारिश आ गई। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो इसे 40-40 ओवर का कर दिया गया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (44) ने तेजी से रन बनाए। 86 रनों की साझेदारी के बाद अय्यर 199 के स्कोर पर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव (8) एक बार फिर फेल रहे। गिल 98 रन बनाकर खेल रहे थे और पहला शतक बनाने वाले ही थे कि बारिश आई गई। इस समय भारत का स्कोर 36 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन था।

बारिश के कारण भारत की बल्लेबाजी ही नहीं आई। बारिश रुकने के बाद वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम से 35 ओवर में 257 रन बनाने का लक्ष्य मिला। 98 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 98 रन बनाकर शुभमन गिल नाबाद रहे। सैमसन ने 6 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए हेडेन वॉल्श ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

20220728_034335.jpgमोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में ही काइल मेयर्स (0) और शामराह ब्रूक्स (0) को आउट कर वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब कर दी। कप्तान पूरन और ब्रैडन किंग ने 42-42 रनों की पारी खेली लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। 26वें ओवर में मेजबानों की पारी 137 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 शिकार किए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। तीनों मैच में अर्धशतक लगाने के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Sort:  

very nice work by Indian cricket team 👍 congratulations