IPL: कुलदीप यादव को लेकर ऋषभ पंत के फ़ैसले पर सवाल

in #cricket2 years ago

NEWS DESK: WORTHEUM: PUBLISHED BY, SLN COMMUNITIES, 01:30 PM IST
_124352369_42d9f893-2248-460e-b1bf-1250046f5c06.jpg.webp

यह लो स्कोर मैच था. लेकिन दोनों टीमों के बीच अंतिम कुछ ओवरों को छोड़ दें तो संघर्ष बराबर चलता रहा.

कोलकाता ने अपने बल्लेबाज़ों की ख़राब शुरुआत से मैच को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया. दिल्ली ने भी बग़ैर खाता खोले ही पहला विकेट गँवाया लेकिन आख़िरी ओवरों में जहाँ कोलकाता ने विकेटें गंवाईं, दिल्ली के मध्य क्रम ने मज़बूती दिखाई. पिच पर डटे रहे और एक आसान सी दिख रही जीत को थोड़ा संघर्ष करने के बाद जीत लिया.

दिल्ली की पारी शुरुआत शून्य पर पहला विकेट गिरने से हुई. 17 पर दो विकेट गिर जाने के बाद डेविड वॉर्नर और ललित यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इस साझेदारी के टूटने के साथ ही अगले दो रन बनने में तीन खिलाड़ी (वॉर्नर, ललित यादव और कप्तान पंत) आउट हो गए.

पाँच विकेट गिरने तक दिल्ली का स्कोर 84 रन था तो कोलकाता ने भी अपना पाँचवां विकेट 83 के स्कोर पर गँवाया था. दोनों टीमों के पाँचवें आउट होने वाले खिलाड़ी उनके कप्तान थे.
SLN COMMUNITIES.....