एक ही मैच में ठोका शतक, लिए 5 विकेट, अब पाकिस्तान में रिकॉर्ड बनाने पहुंचा ये खिलाड़ी

in #cricket2 years ago

Wortheum news::पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी और इसके पहले ही मैच में इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद एक रिकॉर्ड बना सकते हैं.

17 साल का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है और पाकिस्तानी जमीन पर 2005 के बाद पहली बार दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने ही वाली है. इस सीरीज पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हैं. इस सीरीज को लेकर पहले ही काफी उत्सुकता है, जिसे बढ़ा दिया है 18 साल के एक ऐसे खिलाड़ी ने, जो इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी बनने की कगार पर है. युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद फिलहाल चर्चा के केंद्र में हैं और वह भी कुछ ही महीनों के अंदर दोबारा पाकिस्तान आकर उत्साहित है, क्योंकि उनके पूर्वज इसी जमीन को छोड़कर इंग्लैंड में बस गए थे.

इंग्लैंड में जन्मे पाकिस्तान मूल के लेग स्पिनर रेहान अहमद को हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान दौरे के स्क्वॉ़ड में शामिल करने का फैसला किया था. इस ऐतिहासिक दौरे के लिए इंग्लिश टीम कुछ दिनों से संयुक्त अरब अमीरात में तैयारी कर रही थी. इस दौरान उसने अपनी ए टीम के साथ एक अभ्यास मैच खेला था, जिसमें रेहान भी खेल रहे थे. यहीं से उन्हें मुख्य स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया.

पाकिस्तान में रेहान की वापसी
शनिवार 26 नवंबर की रात इंग्लैंड की टेस्ट टीम कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में पाकिस्तान पहुंची. इसके साथ ही एक बार फिर रेहान अहमद की पाकिस्तानी जमीन पर वापसी हुई. पाकिस्तानी मूल के इस युवा क्रिकेटर को पिछले महीने ही पाकिस्तान जूनियर लीग में हिस्सा लेना था, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फिर उन्हें वापस बुला लिया था.rehan-ahmed-ecb.jpg