टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से भारतीय टीम को टी20 सीरीज में नहीं मिली एक भी हार, पढ़ें आंकड़ें

in #cricket2 years ago

वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में मिली सराहनीय जीत के बाद भारतीय टीम की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से एक भी टी20 सीरीज में शिकस्त नहीं मिली है.नई दिल्ली. वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर गई भारतीय टीम (Indian Team) ने वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी बेहतरीन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बीते शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 59 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. फिलहाल भारतीय टीम जारी सीरीज में 3-1 से आगे है.वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में मिली सराहनीय जीत के बाद भारतीय टीम की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से एक भी टी20 सीरीज में शिकस्त नहीं मिली है. टीम को पहले पहल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत मिली. इसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 और श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया.इन मुकाबलों के बाद भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 2-2 से ड्रा करवाया. इसके बाद ब्लू आर्मी को आयरलैंड दौरे पर 2-0 और इंग्लैंड दौरे पर 2-1 से सफलता हाथ लगी. इन सीरीज के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज दौरे पर है. टीम को यहां भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सफलता हाथ लगी है.
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद इन मुकाबलों में मिली जीत:

भारत बनाम न्यूजीलैंड – भारत 3-0 से विजयी

भारत बनाम वेस्टइंडीज – भारत 3-0 से विजयी

भारत बनाम श्रीलंका – भारत 3-0 से विजयी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – पांच की टी20 सीरीज 2-2 से ड्रा

भारत बनाम आयरलैंड – भारत 2-0 से विजयी

भारत बनाम इंग्लैंड – भारत 2-1 से विजयी

भारत बनाम वेस्टइंडीज – पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे
INDIAN-CRICKET-TEAM.jpeg