टीम इंडिया का दरवाजा ठोक रहे इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, टी20 में जड़ा 46 गेंदों पर शतक

in #cricket2 years ago

![1369701-prith.jpg](https://images.wortheum.news/DQmUBGADQ2aekYnhac97BR7AgFaSxw2dkGYe1kfC1srDCcY/1361369701-prith.jpg भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे मुंबई के पृथ्वी शॉ ने टी20 में धमाल मचा दिया. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में 46 गेंदों पर शतक जड़ा. यह टी20 फॉर्मेट में उनका पहला शतक भी है. 22 साल के पृथ्वी ने शुक्रवार को असम के खिलाफ इस मुकाबले में 134 रनों की शानदार पारी खेली.

46 गेंदों पर शतक, 220 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी

असम के कप्तान मृणमय दत्ता ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया लेकिन पृथ्वी तो कुछ और ही सोच के साथ मैदान में उतरे. कप्तान पृथ्वी शॉ और अमन खान ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. 22 साल के इस बल्लेबाज ने फिर ऐसा कोहराम मचाया कि तो असम के गेंदबाज पानी मांगते दिखे. पृथ्वी ने 46 गेंदों पर अपना टी20 फॉर्मेट का पहला शतक पूरा किया.

असम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की

राजकोट के एससीए स्टेडियम में ग्रुप-ए के इस मैच में पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और टीम का स्कोर 230 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पृथ्वी ने असम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. उन्होंने करीब 220 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 134 रन ठोके. पृथ्वी की इस पारी में 13 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े. पृथ्वी टीम के तीसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे, तब मुंबई का स्कोर 206 रन पहुंच गया था.