Syed Mushtaq Ali Trophy: टीम इंडिया के ओपनर का तूफान, 5 चौके-7 छक्के ठोक कूट डाला ताबड़तोड़ शतक

in #cricket2 years ago

नई दिल्ली: जहां एक ओर टीम इंडिया टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मुकाबले की तैयारी कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन ने तबाही मचा दी है। ईशान ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की ओर से खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सेंचुरी ठोक डाली।

ओडिशा के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई

  • विज्ञापन -

झारखंड के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 64 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के ठोक 159 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 102 रन कूट डाले। Ishan Kishan ओपनिंग करने उतरे और अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर कर मैदान से लौटे। झारखंड ने ईशान की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन का पहाड़ खड़ा किया। हालांकि ओपनर पंकज कुमार डक पर आउट हो गए। मध्यक्रम में कप्तान विराट सिंह का बल्ला भी नहीं चल सका। विराट 18 रन बनाकर आउट हु़ए। एआरडी भारद्वाज 4 और कुमार सूरज 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनुकूल रॉय ने 6 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का ठोक नाबाद 15 रन बनाए।

syed-mushtaq-ali-trophy-jharkhand-vs-odisha-ishan-kishan.jpg