पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमानों के पैकेज पर US की सफाई, जयशंकर बोले- आप किसे बेवकूफ बना रहे हैं

in #cricket2 years ago

16 Fighter Jet विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंधों से किसी का भला नहीं हुआ है। वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान से अपने संबंधों के लेकर विचार करना चाहिए।

Agency
Publish:Mon, 26 Sep 2022 09:31 AM (IST)
Updated:Mon, 26 Sep 2022 09:31 AM (IST)
पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमानों के पैकेज पर US की सफाई, जयशंकर बोले- आप किसे बेवकूफ बना रहे हैं
पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमानों के पैकेज पर US की सफाई, जयशंकर बोले- आप किसे बेवकूफ बना रहे हैं

वाशिंगटन, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को लड़ाकू विमान एफ-16 (F-16 Fighter Jet) के उच्चीकरण के लिए 45 करोड़ डालर (3,651 करोड़ रुपये) की धनराशि मंजूर करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों में अमेरिकियों का हित नहीं है।

भारतीय-अमेरिकन समुदाय की ओर से रविवार को वाशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'इस्लामाबाद और वाशिंगटन के बीच संबंधों से ना तो पाकिस्तानियों का भला है और ना ही अमेरिकियों का। उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिका को पाकिस्तान से अपने संबंधों पर सोचना चाहिए कि उसे इससे क्या हासिल हुआ।'

आप बेवकूफ नहीं बना सकते- जयशंकर

Sort:  

Pradeep dubey ji apki post like kr diya
Aap hmare post ko bhi like kro brother