IND vs ZIM: नया कप्तान....नई टीम.. फिर भी जिम्बाब्वे को नहीं है गम, 2 खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं टीम इंडिया

in #cricket2 years ago

IND vs ZIM: भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रेगुलर कप्तान क्रेग इर्विन चोटिल हैं. इसी वजह से रेजिस चकाब्वा को टीम का कप्तान बनाया गया है. जिम्बाब्वे की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि हाल ही में उसने बांग्लादेश को अपने घर में वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में हराया है. उसके पास 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वैसे तो एशिया कप है. लेकिन, उससे पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए उसे जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है. दोनों देशों के बीच 18 अगस्त से 3 वनडे की सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज से पहले भले ही जिम्बाब्वे की टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हो. लेकिन, इसका असर मैदान पर नजर नहीं आया. जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को अपने घर में वनडे और टी20 दोनों सीरीज में मात दी. इससे पहले, जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर भी जीता था. यानी भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही जिम्बाब्वे ने यह बता दिया है कि अगर टीम इंडिया ने उसे कमजोर आंकने की गलती की, तो यह उस पर भारी पड़ सकती है.भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. रेगुलर कप्तान क्रेग इर्विन के चोटिल होने के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा को टीम का कप्तान बनाया है. इर्विन के अलावा, बाएं हाथ के स्पिनर वेलिंग्टन मसाकाद्जा, तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदाई चतारा भी चोटिल हैं. यानी 4 खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. फिर भी, जिम्बाब्वे की टीम उलटफेर का दम रखती है. उसके दो खिलाड़ी टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा सकते हैं. इसमें एक अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा तो दूसरे टीम के नए कप्तान रेजिस चकाब्वा.रजा ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 2 शतक ठोके थे
रजा इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई घरेलू वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया था. रजा ने सीरीज में लगातार दो शतक लगाए थे. उन्होंने कुल 252 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी झटके थे. रजा के ऑलराउंड खेल के दम पर ही जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को 3 वनडे की सीरीज में 2-1 से हराया था.101 की औसत से रन बना रहे रजा
सिकंदर रजा ने बीते 4 हफ्ते में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 101 की औसत से 607 रन बनाए हैं. वो इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 22 की औसत से 11 विकेट भी लिए. इतना ही नहीं, उन्होंने दो रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी की. टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के फाइनल में भी रजा ने महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके थे और कुछ शानदार कैच भी लपके थे. यानी खेल के तीनों डिपार्टमेंट गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में रजा ने दमदार प्रदर्शन किया. ऐसे में टीम इंडिया के लिए वो खतरा बन सकते हैं.नए कप्तान चकाब्वा भी फॉर्म में हैं
जिम्बाब्वे के नए कप्तान रेजिस चकाब्वा को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. 2008 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्य़ू करने वाले चकाब्वा की कप्तानी में ही जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. उन्होंने सीरीज के दूसरे वनडे में 102 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. इससे पहले, चकाब्वा ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे पर भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. श्रीलंका के खिलाफ हुए तीन वनडे की सीरीज में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 72 और 47 रन की पारी खेली थी.
zimbabwe-cricket.jpeg