पहाड़ के लाल ने इंग्लैंड को धोबी की तरह धोया, अंग्रेजों की लगा दी उन्हीं के घर में ही लंका।

in #cricket2 years ago

17347881409079637445.jpeg

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 जुलाई को खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। और इसके हीरो बने विकेटकीपर ऋषभ पंत ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर अंग्रेजों की लंका लगा दी। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में हार्दिक पांड्या 71 रन और ऋषभ पंत नाबाद 125 रन पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी करके भारत को रोमांचक जीत के साथ-साथ 2-1 से सीरीज भी दिला दी।

इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन का स्कोर बनाया। जिसे भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। सबसे पहले शिखर धवन पवेलियन चलते बने धवन को 1 रन के स्कोर पर रीस टॉपली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए। चार चौकों की मदद से 17 रन बनाने वाले रोहित को भी रीस टॉपली ने पवेलियन लौटा दिया।

वहीं 2 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें बढ़ गई थी। लेकिन कोहली भी तापली की बॉल पर जोस बटलर को कैच दे बैठे कोहली ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए। जिसमें 3 चौके शामिल रहे, कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव को 16 रन बनाकर पवेलियन लौट जाना पड़ा। जिसके चलते भारत का स्कोर 4 विकेट पर 72 रन हो गया। उधर 72 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने 133 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस लौटाया और भारत को जीत दिलाकर 2-1 सीरीज़ भी अपने नाम कर ली।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवर में 295 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं ओपनर जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्रेग ओवर्टन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं यजुवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो विकेट हासिल किए।