आईपीएल की विजेता गुजरात और उपविजेता राजस्थान को मिले इतने रुपये, जानें किस अवॉर्ड पर कितनी राशि?

in #cricket2 years ago

पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम की इनामी राशि में कोई इजाफा नहीं हुआ है। पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपये थी और इस साल भी इतनी ही रही।

आईपीएल 2022 अपने अंजाम तक पहुंच गया। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। 29 मई को खिताबी मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी हुई, जिसमें चैंपियन टीम गुजरात और फाइनल हारने वाली टीम राजस्थान को इनामी राशि दी गई। इसके साथ ही कई और अवॉर्ड भी दिए गए।

पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम की इनामी राशि में भी कोई इजाफा नहीं हुआ है। पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपये थी, जिसे उतना ही रखा गया है।

स्टेज टीम को मिलने
वाली राशि
चैंपियंस 20 करोड़ गुजरात टाइटंस
रनर-अप 12.5 करोड़ राजस्थान रॉयल्स

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग के 15वें संस्करण में कई दिलचस्प मैच देखने को मिले। इसमें कई नए खिलाड़ी भी उभर कर सामने आए और उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। आईपीएल में खर्च होने वाली रकम को लेकर लीग हमेशा चर्चा में रहती है। टीमों को मिलने वाली इनामी राशि के अलावा कई और अवॉर्ड भी दिए जाते हैं। इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड जैसे अवॉर्ड शामिल हैं। हम आपको इन सभी अवॉर्ड और उसमें दी जाने वाली इनामी राशि के बारे में बता रहे हैं।

पर्पल कैप जीतने वाले को 10 लाख युजवेंद्र चहल 27 विकेट
ऑरेंज कैप जीतने वाले को 10 लाख जोस बटलर 863 रन
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन टाटा पंच कार दिनेश कार्तिक 183.33
क्रैक इट सीक्सेज ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर 45 छक्के
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर सबसे ज्यादा फैंटेसी प्वाइंट दिलाए
गेम चेंजर ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर अपने दम पर कई मैच पलटे
इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख उमरान मलिक 22 विकेट
फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द सीजन 10 लाख लोकी फर्ग्यूसन 157.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद की
ऑन-द-गो 4s ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर 83 चौके
फेयर प्ले अवॉर्ड ---- गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ----
कैच ऑफ द सीजन 10 लाख एविन लुईस रिंकू सिंह का कैच लपका
ipl.jpg