सौरव गांगुली की क्रिकेट में वापसी, इस मुकाबले में करेंगे टीम की कप्तानी,

in #cricket2 years ago

Legends League Cricket का दूसरा सीजन 16 सितंबर से भारत में खेला जाएगा. लेकिन, इससे एक दिन पहले यानी 15 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में सौरव गांगुली की अगुआई वाली इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक स्पेशल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल से जुड़े समारोह को समर्पित होगा.
नई दिल्ली. भारत इस साल अपनी आजादी के 75 बरस पूरे कर रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए देश में अमृत महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खास क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. यह मैच लीजेंड्स क्रिकेट लीग के तहत खेला जाएगा. वैसे, तो इस लीग की शुरुआत 16 सितंबर से होगी. लेकिन इससे एक दिन पहले यानी 15 सितंबर को सौरव गांगुली की अगुआई वाली इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष से जुड़े समारोहों को समर्पित होगा. आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.एलएलसी के उपायुक्त रवि शास्त्री ने बयान में कहा, ‘यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है कि हम अपनी स्वतंत्रता का 75वें साल का जश्न मना रहे हैं.मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने इस साल लीग को स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष को समर्पित करने का फैसला किया है.’

इंडिया महाराजा का नेतृत्व पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कमान इंग्लैंड के 2019 के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन संभालेंगे. एलएलसी के दूसरे टूर्नामेंट की शुरुआत इस विशेष मैच के एक दिन बाद 16 सितंबर से होगी. इस टूर्नामेंट में चार टीम भाग लेंगी जो 22 दिन के अंदर 15 मैच खेलेंगी.लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला सीज़न इस साल जनवरी में मस्कट में तीन टीमों- इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच खेला गया था और इसमें 7 मुकाबले हुए थे. सीज़न 2 में, चार टीमें हिस्सा लेंगी.
इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस. बद्रीनाथ, इरफ़ान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंथ, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिन्दर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढ़ी.
वर्ल्ड जायटंस: ऑयन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मोर्ताजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ’ ब्रायन, दिनेश रामदीन.
gang.jpg