IND vs ZIM 2nd ODI: कहीं बारिश बिगाड़ ना दे खेल? जानिए पिच से किसे मिलेगी मदद

in #cricket2 years ago

India vs Zimbabwe 2nd ODI Todays Weather Forecast And Pitch Report: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर दूसरा वनडे खेला जाएगा. भारत ने पहला मैच 10 विकेट से जीता था. दूसरे वनडे के दौरान मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा, यह जान लेते हैं.
नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा. भारत ने इसी मैदान पर हुए पहले वनडे में बड़ी आसानी से मेजबान देश को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. पहले वनडे में भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में मेहमान टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, जिम्बाब्वे की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबर करने पर होगी. ऐसे में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा, यह जान लेना भी जरूरी है.हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है. शुरुआती ओवर में स्विंग गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं. पहले वनडे में भी यह नजर आया था. दीपक चाहर ने नई गेंद से अच्छी स्विंग गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लेने में सफल रहे थे. दीपक के अलावा दूसरे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 3 विकेट लिए थे. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम कंडीशंस का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी कर सकती है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 230 जबकि दूसरी पारी में 195 रन है. इस मैदान पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 350 रन है.
team-india-2222.jpeg