न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

in #cricket2 years ago

IMG_20221101_004231.jpgभारतीय क्रिकेट टीम के आगामी न्यूजीलैंड और उसके बाद बांग्लादेश दौरे के लिए चयनकर्ताओं द्वारा टीमें चुनकर उनका ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड टूर टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 18 नवंबर से शुरू होगा। इसमें भारतीय टीम 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश जाएगी। वहां तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले एकदिवसीय मैचों में शिखर धवन को कमान दी गई है तो वही टी-20 मैचों में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम
हार्दिक पंड्या कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान, ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए ODI टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (वाइस कैप्टन और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंग, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

बांग्लादेश ODI के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।

बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।