IND vs ZIM 2nd ODI LIVE: टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी, जल्द होगा टॉस

in #cricket2 years ago

IND vs ZIM 2nd ODI LIVE Updates: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर खिताब जीतने पर है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. वहीं टॉस 12 बजकर 15 मिनट पर होगा.
IND vs ZIM 2nd ODI LIVE Updates: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया है. टीम ने पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था. दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थी. इसके बाद शुभमन गिल और शिखर धवन ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को आसान जीत दिलाई थी. यह मैच भी हरारे में होना है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. यह सीरीज कप्तान केएल राहुल के लिहाज से महत्वपूर्ण है. हालांकि पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. वे आईपीएल 2022 के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं. दूसरी ओर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने चोट के बाद शानदार वापसी की है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे शनिवार (20 अगस्त) को खेला जाएगा.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज दूसरा मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से खेला जाएगा.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच का का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं.दाेनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन , ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और शाहबाज अहमद.

जिम्बाब्वे : रेजिस चकाबवा (कप्तान), रियान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्राडले इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया, टी कैतानो, क्लाइव माडांडे, वेसली एम, टी मारूमानी, जान मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड एंगारावा, विक्टर एन, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.
second-16609750823x2.jpg