जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI घोषित, मिचेल स्टार्क की

in #cricket2 years ago

Wortheum news , cricketworld
AUS vs ZIM, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की 13 महीने बाद ऑस्ट्रलेियाई टीम में वापसी हुई है। स्टार्क ने जुलाई 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में अपना पिछले मैच खेला था। स्टार्क रविवार को वनडे में अपना 100वां मैच खेलने उतरेंगे। उन्होंने वनडे में अब तक 22.45 की औसत और 26.1 के स्ट्राइक रेट से 195 विकेट चटकाए है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिम्बाब्वे को रविवार, 28 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज के तीनों मैच टाउन्सविले के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरा वनडे 31 अगस्त को और तीसरा तथा अंतिम मुकाबला 03 सितंबर काे होगा। जिम्बाब्वे की टीम हाल में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की मेजबानी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।

जानें श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की संभावित प्लेइंग XI
पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वाॅर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (wk), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।