भारत ने 6 विकेट से जीता पहला टी-20

in #cricket8 months ago

image.png
मधुरिमा|Madhurima
मधुरिमा
मैगजीन|Magazine
मैगजीन
लाइफ - साइंस|Happy Life
लाइफ - साइंस
यूटिलिटी|Utility
यूटिलिटी

Download App from
Download android app - Dainik Bhaskar
Download ios app - Dainik Bhaskar

Follow us on

Hindi NewsSportsCricketIndia Vs Afghanistan Mohali T20 Update Shubman Gill Rinku Singh Shivam Dube

भारत ने 6 विकेट से जीता पहला टी-20:सीरीज में 1-0 की बढ़त ली; शिवम दुबे की दूसरी फिफ्टी; मुकेश-अक्षर को 2-2 विकेट
मोहाली31 मिनट पहले

शिवम दुबे ने 40 बॉल पर 60 रन की पारी खेली। उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। - Dainik Bhaskar
शिवम दुबे ने 40 बॉल पर 60 रन की पारी खेली। उन्होंने एक विकेट भी चटकाया।

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया ने अफगान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड जारी रखा है। यह भारत की अफगानिस्तान पर टी-20 में 5वीं जीत है। इस जीत से भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

मोहाली में गुरुवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में 4 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

शिवम दुबे ने नाबाद 60 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने 31 रन की पारी खेली। ओपनर शुभमन गिल ने 23 और तिलक वर्मा ने 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

मैच से जुड़े रोचक फैक्ट्स

रोहित शर्मा 100 टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने है। भारत की 100 टी-20 जीत में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा रहे हैं।
रहमत शाह अफगानिस्तान के लिए टी-20 में डेब्यू करने वाले पहले 30 साल से बड़े खिलाड़ी बने हैं।
36 साल 256 दिन के रोहित टी-20 में भारत की कप्तानी वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था जिन्होंने, 2021 में 35 साल 236 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की थी।
Sort:  

Please like mynews

बधाई