Innovative Girl: पिता को गर्मी से राहत दिलाने के लिए बेटी ने बनाई गजब की मशीन

in #creative2 years ago

Screenshot_20220829-143931_Amar Ujala.jpg

Innovative Girl: 'आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है।' ये कहावत भारत की एक बेटी पर सटीक बैठती है। वैसे को भारत में कई तरह के आविष्कार होते रहते हैं। हमारा देश 'जुगाड़' के लिए भी मशहूर है। यहां गांव से लेकर आम घरों में जरूरत के मुताबिक छोटे छोटे आविष्कार और नए आइडिया को लोग अपनाते हैं। लेकिन इस बेटी ने अपने पिता के लिए जो आविष्कार किया, वह केवल पिता को गर्मी में राहत और आराम ही नहीं दिलाएगा, उनके जैसे कई लोगों के लिए फायदेमंद बनेगा। वाराणसी की इस बेटी ने अपने पिता को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक ऐसी सौर ऊर्जा से चलने वाली बेल्ट बनाई है, जो पानी को ठंडा रखेगी। चलिए जानते हैं पिता के लिए पानी ठंडा रखने वाली बेल्ट का आविष्कार करने वाली वाराणसी की बेटी आंचल सिंह के बारे में।