मोहम्मदी - स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनता की नजर मे खरा नही उतरता प्रतीत हो रहा

in #craim2 years ago

मोहम्मदी - स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनता की नजर मे खरा नही उतरता प्रतीत हो रहा है

लखीमपुर खीरी मोहम्मदी - स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनता की नजर मे खरा नही उतरता प्रतीत हो रहा है ।जब से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण हुआ है ।मरीजो की लाइन लगी रहती है ।सुविधाए कम होने से मरीजो को बाहर से दवा आदि का सहारा लेना होता है ।वहीं दूसरी ओर महिला अस्पताल सीएचसी मे ट्रासंफर कर करोडो रूपये की लागत से बना महिला अस्पताल जर्जर भवन मे परिवर्तित हो गया है ।महिला अस्पताल मे गंदगी का सामराज्य कायम हो गया ।आवारा पशुओ का अड्डा बनकर रह गया है ।आए दिन छुटपुट घटनाए महिला अस्पताल मे होती रहती है ।जल निकासी की व्यवस्था न होने से जल भराव भी बना रहता है ।नगर वासियो को इससे काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।गंदगी होने से नित नई बीमारिया जन्म लेती है ।चोरो ने पूरे भवन के दरवाजे ,खिडकियाॅ आदि चोरी कर ली ।जंगली घास एवं पेड पौधो ने इस भवन को भयावह बना दिया है ।जिला प्रशासन का ध्यान अभी तक इधर नही गया है ।नगर वासियो का कहना है कि साफ सफाई की व्यवस्था ठीक कर दी जाए ताकि जो संक्रामक रोग फैल रहे है उनसे बचाव हो सके ।

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 🙏💐