लम्पी वायरस को देखते हुए गाय को विभिन्न प्रकार की औषधि बनाकर खिलायी गयी रोटियां

in #cow2 years ago

IMG_20221006_073134.jpgलम्पी वायरस को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय गोसेवा महासंघ द्वारा गाय को विभिन्न प्रकार की औषधि बनाकर रोटियां खिलायी गयी। इस मौके पर गोसेवा संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस सम्बंध में गोसेवा महासंघ के राष्ट्रीय संगठनमंत्री लोकेन्द्रं सिंह पोनियां ने बताया कि यदि गाय को रोटी में हल्दी, काली मिर्च, डोंडा आदि मिलाकर खिलाया जाये तो गाय को लम्पी वायरस से बचाया जा सकता है। संगठन द्वारा लगभग एक कुंटल आटे की रोटी बनाकर उसमें उक्त औषधि मिलाकर गायों को खिलवायी गयीं। महासंघ ने अपील की है कि वे उक्त औषधि मिलाकर यदि गाय को खिलायेंगे तो लम्पी वायरस का प्रभाव गाय पर नहीं होगा। इस मौके पर मुकेश धामा, डा र्गौतम सिंह नौहवार, प्रदीप पाठक आदि उपस्थित रहे