गोवंश मौत मामले में CDO अतुल मिश्र की बड़ी कार्यवाई, हटाया गया केयरटेकर

in #cow2 years ago

IMG-20220730-WA0057.jpg

संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लॉक क्षेत्र के सिंघोरवा गाँव में स्थित कांजी हाउस में हुए गोवंश की मौत मामले में सीडीओ अतुल मिश्र ने बड़ी कार्यवाई की है। गोवंश की मौत मामले की जांच करने स्वयं पहुंचे सीडीओ अतुल मिश्र ने तत्काल प्रभाव से केयर टेकर को हटाकर उसके जगह पर नया केयर टेकर लगाते हुए सख्त निर्देश दिए कि गोवंशों के रखरखाव और उनके पालन में कोई कमी न रहने पाए।आपको बता दें कि विकासखंड बघौल के सिंघोरवा में जिला पंचायत के द्वारा कांजी हाउस संचालित है, जिसमे बीते दिनों एक गाय को कुछ कुत्ते नोंच रहे थे, इस खबर का संज्ञान लेते हुए स्वयं सीडीओ अतुल मिश्र मौके पर पहुंच जांच करते हैं जिसमे ये तथ्य निकल कर सामने आया कि गोवंशों की आपसी लड़ाई में एक गाय बुरी तरह से घायल हो गयी थी जिसकी कुछ देर में मौत हो गयी थी, गाय के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत की बजह साग डू टू सेप्टी सिमिया रही।आपको बता दें कि इस कांजी हाउस में कुल 18 गोवंशों को रखा गया है जिनकी देखरेख के लिए केयर टेकर के रूप में आशीष जायसवाल को ऱखा गया था,
IMG-20220718-WA0052.jpg

गाय की मौत मामले में लापरवाही मिलने पर सीडीओ ने तत्काल केयर टेकर को हटाकर उसके जगह रामजतन मौर्य को नया केयर टेकर बनाया और डियूटी करने वाले दो मजदूरों को भी वहां से हटाकर दूसरे मजदूर पुनीत यादव को रखने का आदेश दिया। पूरे मामले पर सीडीओ अतुल मिश्र ने बताया कि कांजी हॉउस में गाय की मौत मामले की जांच करने के बाद दोषी केयर टेकर और मजदूरों को हटा दिया गया है। साथ ही निरीक्षण कर ये देखा गया कि गोवंशों के भरण पोषण के लिए कांजी हाउस में पर्याप्त भूसे और अन्य की व्यवस्था कैसी है जिसके निरीक्षण में सभी व्यवस्था सुचारू मिली। गाय की मौत मामले पर सम्बन्धित अधिकारियों को सीडीओ ने सख्त निर्देश दिया गया है कि इस तरह की अगर घटना दोबारा होती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा और संबंधित के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी जाएगी। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कांजी हाउस की बाउंड्री वाल जो 4 फीट ऊंची है उसे कम से कम 8 फीट ऊंचा बनाया जाए जिससे कोई भी पशु या कोई कुत्ता इस कांजी हाउस में प्रवेश न कर सके तथा गायें भी कूदफांद करके बाहर ना निकल पाए।

Sort:  

नमस्ते चीफ साहेब