कीर्तिक स्नान के 19 वर्ष पूर्ण होने पर किया गौं दान

in #cow10 months ago

0012.jpg

  • अग्रवाल परिवार ने पूजा, अर्चना के साथ दी पूर्ण आहूति

मंडला. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी पर गौं दान सैया दान किया गया। नर्मदा जी वार्ड निवासी श्रीमति हेमलता अग्रवाल पत्नि गोवर्धन प्रसाद अग्रवाल विगत 19 वर्षो से कार्तिक स्नान पूजन पाठ कर रही थी, जिन्होंने 19 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्ण आहूती के साथ गौदान सैया दान किया है। यह धार्मिक कार्यक्रम धर्मगुरू पं इन्द्रमणी पाठक के सनिध्य में आयोजित किया गया। पंडित इन्द्रमणी ने विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए गांै दान किया कराया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण को माल्यार्पण करते हुए भजन संध्या की।
Photo-04 (1).jpg

पंडित इन्द्रमणी पाठक ने उपस्थित श्रृद्धालुओं से कहां कि कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी का पूजन किया जाता है इसे कुष्मांड नवमी और अक्षय नवमी भी कहा जाता है, इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा कर घी का दीपक लगाकर वृक्ष की परिक्रमा कर कच्चा सूत लपेटा जाता है। इसके बाद आंवला वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन किया जाता है और आंवले को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। इस दौरान परिजन के साथ मित्र एवं महिला मंडल उपस्थित रहा।

Sort:  

आपकी न्यूज़ लाइक करता हूँ मगर हो नहीं पा रही हे ।