करणी माता गोशाला में मदद फाउंडेशन द्वारा किया गया गोमाता का वैक्सीन

in #cow2 years ago

करणी माता गोशाला में मदद फाउंडेशन द्वारा किया गया गोमाता का वैक्सीन

सीकर गोमाता में फैली भीषण बीमारी लिंपी से बचाव के लिए मदद फाउंडेशन द्वारा गोमाता का टीका करण किया गया। संस्था के गणपत सिंह गांवड़ी ने बताया कि जिस तरह हम जीना चाहते हे वैसे ही हर एक जानवर ही पीड़ा मुक्त जीना चाहता हे अगर आप इस बेजुबान जानवरो का रक्षण न कर सके तो कोई बात नहीं हे लेकिन आपको उन्हें कोई पीड़ा देना का हक़ नहीं हे वो बेजुबान होने की वजह से कुछ बोल नहीं सकते मगर उनके पास दर्द , प्रेम , करुणा को महसूस करते हे इसलिए हो सके तो उनकी देखभाल रखे और जितना महत्त्व आप इंसान को देते हे उतना ही ना सही मगर उनको कोई कष्ट न हो उतना ख्याल तो रख सकते हे।
इसलिए टीम मुहिम चला के टीकाकरण कर रही है । इस में फाउंडेशन की टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज सीकर में टीकाकरण किया गया करणी गोशाला समिति, के सदस्य मीरा कुमावत ने बताया कि अप्रवासी भारतीय गणपत सिंह गावड़ी जो वर्तमान में इटली रह रहे हैं,
*वहां रहने के बावजूद भी सोशल मीडिया के माध्यम से जहां तक हो सके लोगों की मदद करते रहते हैं, आज श्री करणी माता गौशाला चेलासी में उन्होंने बहुत ही सुंदर और नेक कार्य गौ माता के लिए किया

जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है।
मेडिकल टीम द्वारा इस संस्था के महिला विंग प्रमुख,साधना सेठी ने गोशाला स्वय उपस्थित रह कर, गौ माता को बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाए इस मौके पर, डा. मुकेश ख्यालिया, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश कुमावत, अमित सोनी, झाबर सिंह, सुनील बिजानिया, दिनेश किरडोली ,साधना सेठी शशि शर्मा परमिंदर कौर सुनीता सोनी, तुलसी देवी सोनी,उपस्थित रहे। गोशाला समिति द्वारा फाउंडेशन के सदस्यो का स्वागत किया गया