रोजाना 12 हजार केसों से डरा रहा कोरोना, नए वेरिएंट पर कितनी कारगर बूस्‍टर डोज?

in #covidwave2 years ago

1188913-vaccine-corona-1122.jpgदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले एक सप्ताह में नए मामलों में तेजी आई है, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है. इस बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोवैक्सीन की बूस्टर डोज (Covaxin Booster Dose) कोविड-19 के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Delta and Omicron Variant) के खिलाफ टीके के प्रभाव को बढ़ाती है.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और भारत बायोटेक (Bharat BioTech) के द्वारा कोवैक्सीन को लेकर की गई स्टडी में सामने आया है कि बूस्टर डोज डोज डेल्टा वेरिएंट के अलावा ओमिक्रॉन के खिलाफ भी प्रभाव को बढ़ाती है. कोवैक्सीन की वूस्टर डोज ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.1.1 और BA.2 के खिलाफ भी प्रतिरक्षा को मजबूत करती है.