कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।बढ़ते मामलों मे रखे ये सावधानी

in #covid192 years ago

राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. बढ़ते मामलों IMG_20220615_123627.jpgको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ. ग्लैडविन त्यागी से बात की, जहां पर उन्होंने कहा कि एक्सटी और ओमिक्रोन के जो नए वेरिएंट आए हैं, उसमें लोगों में गले में लक्षण ज्यादा दिखाई दे रहा है. जिसमें दो-तीन दिन से बुखार, लंबी खांसी के लक्षण ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सामान्य वायरल से ज्यादा अलग नहीं है. इसके लिए इसे कोई अलग से ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है.डॉक्टर ने कहा कि मनुष्य शरीर के लिए यह नया वायरस स्ट्रेन है. ऐसे में अब भी लोगों में कुछ न कुछ सीरियस मामले देखने को मिलेंगे. जिसकी वजह से अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ी है और हाल ही में कुछ लोगों की भी जान गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें अभी भी खुद का ख्याल रखने की जरूरत है. कोविड-19 के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है. अगर किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी है तो डॉक्टर से तुरंत सलाह जरूर लें।