ओमिक्रोन के दो नए वेरिएंट मिलने से सहमा चीन, लगाया कई शहरों में लॉकडाउन, यात्रा पर भी प्रतिबंध

in #covid192 years ago

China Lockdown: ओमिक्रोन के दो नए वेरिएंट मिलने से सहमा चीन, लगाया कई शहरों में लॉकडाउन, यात्रा पर भी प्रतिबंध
New Omicron Sub-variants BF.7 and BA.5.1.7: चीन में नए ओमिक्रोन सब-वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7. का पता लगाया है, जो तेजी से फैलने वाले और अत्यधिक संक्रामक हैं।
Written by न्यूज डेस्कEdited by shruti srivastava
नई दिल्ली
Updated: October 12, 2022 3:07:43 pm

China Lockdown: ओमिक्रोन के दो नए वेरिएंट मिलने से सहमा चीन, लगाया कई शहरों में लॉकडाउन, यात्रा पर भी प्रतिबंध
चीन में लगा लॉकडाउन, Lockdown in China (Photo Source- Reuters)
Lockdown in China: दुनियाभर में कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच चीन में फिर से कोविड-19 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आलम यह है कि चीनी सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। देश के आधिकारिक सीसीटीवी चैनल के मुताबिक, हाल ही में अधिक संख्या में नए संक्रमितों के मिलने के बाद कई शहरों में सोमवार को लॉकडाउन लगा दिया गया।
china-lockdown-min.jpg
दरअसल, चीन में सप्ताह भर की छुट्टी के दौरान कोविड-19 के मामलों की संख्या तीन गुना बढ़ने के चलते सरकार ने कुछ शहरों में दोबारा लॉकडाउन और यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। चीन में ओमिक्रोन के दो नए वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7. का पता लगने के बाद लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध लगा दिये गये हैं। दोनों वेरिएंट अत्यधिक संक्रामक और तेजी से फैलने वाले हैं।

Sort:  

I have like your post like my post