कासगंज-जिले में शनिवार को 1603 लोगों ने ली कोविड वैक्सीन।

in #covid2 years ago

UP(कासगंज)-2d0c03ff6877de87c6512c148bbbf5d0.jpgजनपद में कोविड संक्रमण से बचाव को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन किया जा रहा है। शनिवार को इन केंद्रों पर पहुंचे 1603 लोगों ने कोविड से बचाव का टीका लगवाया। 88 लोगों ने पहली, 1482 ने दूसरी एवं 33 लोगों ने बूस्टर डोज ली है।
सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार को अमांपुर स्वास्थ्य केंद्र पर 386, गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र पर 320, कासगंज स्वास्थ्य केंद्र पर 41, पटियाली स्वास्थ्य केंद्र पर 144, सहावर स्वास्थ्य केंद्र पर 240, सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर 388, सोरों स्वास्थ्य केंद्र पर 56, बिडला अस्पताल पर 25, जिला अस्पताल पर तीन लोगों ने पहुंचकर कोविड वैक्सीन ली है। इनमें 12 वर्ष से अधिक उम्र के 42 ने पहली, 283 ने दूसरी, 15 वर्ष से अधिक उम्र के दस ने पहली, 851 ने दूसरी, 18 वर्ष से अधिक उम्र के 17 ने पहली, 280 ने दूसरी, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 19 ने पहली, 68 ने दूसरी डोज ली है। जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 33 लोगों ने बूस्टर डोज ली है। सीएमओ ने लोगों से कोविड टीकाकरण पूरा कराने की अपील की है।