मीडिया के 'कंगारू कोर्ट' ख़तरनाक़, लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह: चीफ़ जस्टिस रमन्ना

in #court2 years ago

35f17e7b-7966-4546-aadb-b036c6198f34.jpg

देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने 'कंगारू कोर्ट' चलाने वाले मीडिया को आड़े हाथ लिया है.

मुख्य न्यायाधीश ने रांची में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि न्यायिक मामलों समेत सामाजिक मुद्दों पर टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर चलाए जाने वाले अधकचरे और एंजेडा वाले 'कंगारू कोर्ट' लोकतंत्र के सेहत के लिए नुकसानदेह हैं.

उन्होंने कहा, "हम देख रहे हैं कि मीडिया मनमानी अदालतें चला रहा है. लिहाजा कई बार तो अनुभवी जजों के लिए सही और गलत का फैसला करना मुश्किल हो जाता है."

रांची में जस्टिस एसबी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर के दौरान उन्होंने बढ़ते मीडिया ट्रायल पर कहा, "अदालती मामलों में इससे प्रभावित होकर फैसला नहीं दिया जा सकता. नए मीडिया टूल्स के पास चीजों को फैलाने की अपार क्षमता है लेकिन वह सही-गलत और अच्छे-बुरे में अंतर करने में सक्षम नहीं दिखता."

जस्टिस रमन्ना ने कहा, "हो सकता है कि जज जल्दी प्रतिक्रिया न करें लेकिन इसे उनकी कमजोरी और लाचारी नहीं समझना चाहिए."

उन्होंने कहा, "मीडिया की ओर से फैलाए जा रहे पूर्वाग्रह भरे विचारों से लोग प्रभावित हो जाते हैं. ये हमारे लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं और व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे न्याय देने की प्रक्रिया गलत तरीके से प्रभावित हो रही है."