रिक्शा चालकों ने पंजाब पुलिस को लिया घेरे में

in #corruption2 years ago

ई रिक्शा चालकों ने पंजाब पुलिस को लिया घेरे मेंScreenshot_20220505-231434_WhatsApp.jpg

गुंडा पर्ची काटती है ट्रैफिक पुलिस :- रिक्शा चालक

ट्रैफिक पुलिस और रिक्शा चालकों के बीच में हुआ टकराव

सांसद गुरजीत औजला ने मौके पर पहुंचकर मसले को सुलझाया

A/r :- अमृतसर में आज श्री हरमंदिर साहिब को जाने वाले रास्ते पर ई रिक्शा वाले और ट्रैफिक पुलिस के बीच में टकराव हो गया दरअसल ई रिक्शा वालों का इल्जाम है कि ट्रैफिक पुलिस ने श्री हरमंदिर साहिब को जाने वाले रास्तों पर पाबंदी लगा दी है और जो लोग उनको गुंडा पर्ची कटाते हैं भाव अगर उनको थोड़े पैसे देते हैं तो वह उन रिक्शा वालों को जाने देते हैं जिसके बाद रिक्शा वालों ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी के ऊपर इल्जाम लगाते हुए सड़क जाम कर दी वही मौके पर सांसद गुरजीत सिंह औजला भी वहां पहुंचे

V/O :- वहीं रिक्शा वालों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि यहां पुलिस अधिकारी सिर्फ जो रिक्शा वाले पैसे देते हैं उनको ही इस रास्ते से निकलने देते हैं बाकी सब के लिए रास्ता बंद कर देते हैं और जो लोग उनको पैसे नहीं देते हैं उनको वह परेशान करते हैं

बाइट :- मंजीत सिंह ( रिक्शा चालक )

V/O :- वहीं पुलिस अधिकारी की तरफ से अपने ऊपर लगे इल्ज़ाम को सिरे से नाकारा गया उन्होंने कभी किसी को भी पैसे लेकर आगे नहीं जाने दिया अगर वह ऐसा करते तो फिर यह रिक्शा वाले उनके साथ टकराव क्यों करते उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम होता है इसलिए रिक्शा वालों को कुछ रास्तों में जाने के लिए मना किया जाता है

बाइट :- पुलिस अधिकारी

V/O :- वहीं अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला उस रास्ते से गुजर रहे थे जब उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक जाम देखा तो उन्होंने सारे मामले का जायजा लिया जिसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के एसपी के साथ मौके पर ही फोन पर बात की और ई रिक्शा वालों की समस्या हल करने के लिए एसपी को रिक्शा वालों के साथ मीटिंग करने के लिए भी कहा गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि यह रिक्शावाले 10 ₹10 कमा के अपने परिवार को पालते हैं और अमृतसर के कुछ पुलिस वाले ऐसे हैं जो कि इनके पीछे हाथ धोकर पड़े हैं और इनसे पैसे मांगते हैं जो इनको पैसे नहीं देता उनको परेशान करते हैं गुरजीत सिंह औजला ने तो यहां तक बताया कि अमृतसर के कुछ पुलिस वाले तो ऐसे हैं जो पंजाब के बाहर वाले नंबर की गाड़ी को देखते ही हाथ देते हैं और उससे पैसे वसूलते हैं और गुरु नगरी अमृतसर एक ऐतिहासिक शहर है और रोजाना यहां डेढ़ लाख लोग सचखंड श्री हरमंदिर साहिब होने की वजह से भी पहुंचते हैं लेकिन उनको इन ट्रेफिक पुलिस वालों को मत्था टेक कर ही आगे जाना पड़ता है उन्होंने कहा कि उनके पास हर एक मामले की फाइल पड़ी है उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि अगर इस तरह से रास्ते बंद किए जाने हैं तो रिक्शा वालों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े यह भी पंजाब सरकार को ही फैसला लेना होगा और अगर श्री हरमंदिर साहिब में जाने के लिए रास्ते पर पाबंदी लगाई गई है तो अगर कोई बीमार है या बुजुर्ग है और या कोई बच्चा है तो उसके लिए भी सुविधा होनी चाहिए कि इतनी गर्मी में उनको इतना लंबा रास्ता पैदल चलकर ना जाना पड़े उसके लिए वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से भी बात करेंगे

बाइट :- सांसद गुरजीत सिंह औजला

Sort:  

यह चोर है इससे बच के रहना यह हैकर है यह कभी भी किसी के कॉइन चुरा लेता है इस चोर ने मेरे 2500 कॉइन चोरी कर लिए