बीडीओ वह ग्राम पंचायत अधिकारी पर लगा धन उगाही का आरोप

in #correption2 years ago

IMG-20220603-WA0311.jpgकमलापुर : विकासखंड कसमंडा के ग्राम प्रधानों द्वारा शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी पर धन उगाही समेत अन्य तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें ग्राम प्रधानों ने बताया कि नवागत बीडीओ अजीत कुमार यादव द्वारा लगातार धन उगाही का मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जाता है। बीडीओ द्वारा क्लस्टर का प्रस्ताव बनाकर डीएम कार्यालय को भेजा गया है, जिसमें जिसने अधिक पैसे दिए उसको वैसा आवंटन किया गया है। प्रधानों का आरोप है कि एक ही कर्मचारी को जो क्लस्टर दिए गए उनके बीच की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है, जबकि क्लस्टर का मूल उद्देश्य है कि सचिव ज्यादा से ज्यादा समय अपनी ग्राम पंचायतों में दें। विकासखंड में लंबे समय से जमे ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश वर्मा द्वारा बीडीओ के लिए धन उगाही की जा रही है और उन्हीं के इशारों पर क्लस्टर का आवंटन किया गया है। इतना ही नहीं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रधानों को धमकाया भी जा रहा है। प्रधानों ने मांग की है कि बीडीओ द्वारा भेजे गए क्लस्टर प्रस्ताव को तत्काल रोक दिया जाए एवं इनके खिलाफ जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान कौशल किशोर, सुमित्रा देवी, लतीफ, पंकज सिंह, रीता मिश्रा, रवि कुमार मिश्रा, रवि प्रकाश, सत्येंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र यादव समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।